गरियाबंद। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को रिमांड पर भेजा है। आरोपी विराट रामकर (35) पिता हरीलाल रामकर परसागुड़ा थाना भनपुरी जिला बस्तर का रहने वाला है। शिकायतकर्ता ग्राम कंवरपाली थाना सिंघोडा निवासी डोलचंद पटेल पिता सीताराम पटेल निवासी ने मामले की शिकायत थाने में की थी। उन्होंने बताया, पूरी कहानी होटल उड़केस्टल में रची गई। सरायपाली विधानसभा से कांग्रेस से विधायक की टिकट दिलाने के नाम पर आरोपी ने दो खेप में 20 लाख रुपए की ठगी की है। विधानसभा में टिकट दिलाने के नाम पर पहली बार में 5 लाख रुपए पिथौरा के गाठी ढाबा में और दूसरी बार 15 लाख रुपए होटल उडकेस्टल रायपुर में लिया गया। यश देवांगन के संपर्क में आने के बाद डोलचंद ने विराट रामकर को रकम दिया था। पिथौरा पुलिस ने विराट के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर उसे रिमांड पर जेल भेज दिया है।
Related Articles

सरगुजा में रिश्वत लेते SDM गिरफ्तार,घर से कई दस्तावेज बरामद, जमीन विवाद मामले में मांगे थे 50 हजार
June 22, 2024

रायपुर में हिट एंड रन का मामला, तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे व्यक्ति को मारी टक्कर, हुई मौत
March 6, 2025
Check Also
Close
-
किसानों के लिए उपयोगी है कृषि दर्शिका: कृषि मंत्री नेतामJanuary 3, 2025